विधिक व्यक्ति की परिभाषा
पैटन (Paton) के अनुसार — विधिक व्यक्तित्त्व विधि का एक कृत्रिम सृजन है। इसके अनुसार ‘विधिक व्यक्ति’ (legal person) का प्राकृतिक प्राणी अथवा मनुष्य होना आवश्यक नहीं है। पैटन के शब्दों – “वे सभी अस्तित्त्व जो अधिकार एवं कर्त्तव्य धारण करने योग्य इकाइयाँ हैं, ‘विधिक व्यक्ति’ (legal person) हैं।”
सॉमण्ड के अनुसार — “विधिक व्यक्ति (legal person) से अभिप्राय मानव के अलावा अन्य किसी ऐसी इकाई से है जिसे विधि के अन्तर्गत व्यक्तित्त्व प्राप्त है।” आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि “विधिक व्यक्ति एक ऐसा कृत्रिम या काल्पनिक व्यक्ति होता है जो विधि की दृष्टि में व्यक्ति है, किन्तु तथ्यत: वह वास्तविक मनुष्य नहीं है।”
विधिक व्यक्ति को कृत्रिम, काल्पनिक या न्यायिक व्यक्ति भी कहा जाता है।