Law Blog

राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत | Theory Of Origin Of The State 

राज्य की उत्पत्ति

विद्वानों के लिए राज्य की उत्पत्ति सदैव ही जिज्ञासा का विषय रही है। राज्य की उत्पत्ति (Origin of The State) के विषय में कोई भी प्रमाणिक साक्ष्य या ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं मिलता है जिससे यह ज्ञान होता हो कि राज्य की उत्पत्ति निश्चित रूप से कब व कैसे हुई।

ऐतिहासिक तथ्यों के अभाव में विचारकों ने कल्पना के आधार पर राज्य की उत्पत्ति के सम्बन्ध में अनेक तर्क प्रस्तुत किये हैं जिनके आधार पर राज्य की उत्पत्ति के सिद्धान्त को अनेक भागों में विभक्त किया गया है –

राज्य की उत्पत्ति के सिद्धान्त

(1) दैवी उत्पत्ति का सिद्धान्त (Theory of Divine Origin)

(2) बल का सिद्धान्त (The Force Theory)

(3) सामाजिक संविदा सिद्धान्त (Social Contract Theory)

(4) आनुवंशिक सिद्धान्त (Hereditary Theory)

(5) विकासवादी सिद्धान्त (Evolutionary Theory)

राज्य की उत्पत्ति के सिद्धान्त

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *